नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- IPL में जब फिनिशर का नाम सामने आता है तो आपके दिमाग में एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की छवि बनती है, लेकिन असल में पिछले कुछ समय से आईपीएल में नंबर वन फिनिशर कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं, बल्कि विदेशी खिलाड़ी है, जो स्पिनरों की कमर तोड़ता है, तेज गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाता है, ऑफ साइड में दमदार ड्राइव लगाता है और ऑन साइड में लंबे-लंबे छक्के लगाता है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि ट्रिस्टन स्टब्स हैं, जो इस समय दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा आंकड़ों और पिछले साल से अब तक के आंकड़ों को देखा जाए तो ट्रिस्टन स्टब्स आईपीएल में बेस्ट फिनिशर हैं। रन बनाने की बात हो, स्ट्राइक रेट की बात हो, डॉट बॉल कम खेलने की बात हो या फिर चौके-छक्के लगाने की बात हो, ट्रिस्टन स्ट...