मुख्य संवाददाता, जुलाई 10 -- कोई भगवान को याद कर रहा था तो कोई अपने परिजनों को। पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान ने सुबह 8.45 बजे रनवे से जैसे ही टेकऑफ किया, थोड़ी ऊंचाई पर विमान चिड़िया से टकरा गया। इसकी सूचना मिलने पर विमान में सवार 169 यात्री और छह क्रू मेंबर समेत 175 लोग सहम गए। 20 मिनट बाद जैसे ही विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई यात्रियों ने राहत की सांस ली। पक्षी से टकराने के बाद विमान के अंदर बैठे यात्रियों ने विमान के सुरक्षित लैंडिंग के बाद अपनी बात रखी है। दरअसल, पक्षी से टकराने के बाद विमान के कॉकपिट में एक इंजन में तकनीकी गड़बड़ी का संकेत मिलने लगे, जिसके बाद पायलट ने एटीसी को सूचना दी। एटीसी से विमान को लौटाकर पटना एयरपोर्ट के रनवे पर उतारने की इजाजत मांगी। आपात स्थिति को भांपते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्क...