मुख्य संवाददाता, फरवरी 14 -- पटना जंक्शन पर राजरानी एक्सप्रेस के समय गुरुवार को पटरियों पर यात्री उछलकूद करते रहे। आरपीएफ मना करती रही, लेकिन यात्री उनसे ही उलझ बैठे। वहीं कुम्भ स्पेशल ट्रेनों में तिल रखने की जगह नहीं है। वहीं नियमित ट्रेनों का हाल भी बेहाल है। ट्रेन पकड़ने के चक्कर में कोई बोगी की खिड़की से घुस रहा है तो कोई मारामारी पर उतारु है। सबसे अधिक भीड़ प्रयागराज में माधी पूर्णिमा पर स्नान कर लौटने वालों की सबसे अधिक रही। यात्रियों ने बताया कि तीर्थ की खुशी पर यात्रा की दुश्वारियां भारी पड़ रही हैं। पटना जंक्शन पर खाली कराई गई संपूर्ण क्रांति की बोगियां पटना जंक्शन पर गुरुवार को अभियान चलाकर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की बोगियां खाली कराई गई। कई यात्री आरक्षित बर्थ पर कब्जा जमाए हुए थे। आरपीएफ के द्वारा माइक से अनाउंसमेंट कर निकाल...