मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरनगर। आस्था और मन्नत के साथ कांवड़ लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य की और कांवड़िए पहुंचने लगे हैं। कोई पुत्र रत्न प्राप्ति, कोई पढ़ाई तो कोई बीमार मां के स्वास्थ्य की कामना लिए भोले को जल चढ़ा रहा है। मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर सोमवार को भारी संख्या में कांवड़िएं दिखाई दिए, जो आस्था और मन्नत के साथ गंगाजल लेकर पैदल चलकर आए हैं। बुजुर्ग, युवा और नन्हें कांवड़ियों ने आस्था के साथ भोले के जयकारों लगाते हुए पैदल यात्रा कर कांवड़ ला रहे हैं। सावन माह को भगवान भोलेनाथ का पवित्र महीना माना जाता है। दुखों को हरने वाले भगवान शंकर में आस्था रख कांवड़िए अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं। शहर के रुड़की रोड और बाईपास पर भोले के जयकारों से वातावरण भक्तिमय रहा। मन में श्रद्धा और विश्वास लिए कांवड़िए अपने गंतव्य की और पहुंच रहे...