नई दिल्ली, मई 1 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर गुरुवार को राजधानी के करोल बाग में आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह में शामिल हुईं। जहां उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार मजदूरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और वह यहां रहने वाले श्रमिकों और उनके परिवार की सालाना स्वास्थ्य जांच कराएगी। इस मौके पर सीएम ने अन्य कई श्रमिक हितैषी योजनाओं की जानकारी भी दी, जिसमें कामकाजी महिला मजदूरों के बच्चों की देखभाल के लिए 500 पालना कक्ष खोलना भी शामिल है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद महिला एवं पुरुष श्रमिकों से मुलाकात भी की और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछा।श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने शेयर किया वीडियो इस दौरान सीएम गुप्ता महिला श्रमिकों के करीब गईं और उनसे उनके बच्चों की देखभाल को लेकर सवाल पूछा। सीए...