नई दिल्ली, जनवरी 31 -- Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 01 फरवरी, 2025 को अपना आठवां बजट पेश कर एक नया इतिहास रचने जा रही हैं। इसमें अब तक उनके द्वारा पेश किए गए दो अंतरिम बजट भी शामिल हैं। इसके साथ ही सीतारमण 10 बार बजट पेश करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के और करीब पहुंच जाएंगी। पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम 10 बार बजट पेश करने का कीर्तिमान है। देसाई ने 1959-1964 के बीच वित्त मंत्री के रूप में लगातार छह बार बजट पेश किए थे और 1967-1969 के बीच चार बार बजट पेश किए थे। देश में कुछ ऐसे भी वित्त मंत्री हुए जो बाद में प्रधानमंत्री बने, जबकि कुछ प्रधानमंत्रियों ने भी अपने कार्यकाल में बजट पेश किए। पंडित जवाहर लाल नेहरू ऐसे पहले प्रधानमंत्री थे जिन्होंने बजट पेश किया था। उन्होंने 1 अगस्त 1956 से 30 अगस्त ...