नई दिल्ली, जुलाई 22 -- जगदीप धनखड़ का उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। धनखड़ ने सोमवार देर शाम स्वास्थ्य कारणों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देते हुए अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेज दिया था। गृह मंत्रालय ने धनखड़ के त्याग पत्र को सार्वजनिक करते हुए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। हालांकि कई विपक्षी नेताओं का मानना है कि धनखड़ ने केवल स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा नहीं दिया है, बल्कि इसके पीछे कुछ और कारण भी हैं। इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज का बयान सामने आया है। उन्होंने भी जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर हैरानी जताई है और पूछा है कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि शाम को पांच बजे सबके साथ मिलने और ये कहने के बाद कि 2027 अगस्त तक मैं रहूंगा और शाम को सात बजे फोन पर बात करने के बाद रात 9 बजकर 25 मिनट पर उन्होंने इस...