पीलीभीत, अगस्त 15 -- पीलीभीत। ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल की टनकपुर रोड और सुरभि कॉलोनी ब्रांच में 79वां स्वतंत्रता दिवस पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। केजी के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अनेकता में एकता को दर्शाती हुई झांकियां प्रस्तुत की। बच्चे भारत के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा में सजकर विद्यालय आए। कक्षा एक के बच्चों ने फ्रीडम फाइटर फैंसी ड्रेस कंप्टीशन में प्रतिभाग करके सभी का दिल जीत लिया। केजी की आराध्या कश्यप पंजाबी वेशभूषा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वतंत्रता सेनानी की वेशभूषा प्रतियोगिता भी हुई। प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा, प्रबंधक देवेंद्र सिंह छाबड़ा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...