गंगापार, अप्रैल 17 -- विकास खंड जसरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल चलो अभियान के तहत श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसरा के संयुक्त तत्वावधान में विशेष नामांकन रैली निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी बारा संदीप तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा के प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि सरकारी संस्थान ही छात्रों को अच्छी शिक्षा दे सकते हैं। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मंजुलेष विश्वकर्मा ने कहा कि कोई बच्चा शिक्षा से न रहे वंचित, बच्चों का कराएं नामांकन। इस अवसर पर बीईओ अखिलेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...