पटना, अप्रैल 9 -- शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कोई भी बच्चा विद्यालय में नामांकन से वंचित न रह जाये। इसके लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है। सुनील कुमार बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के बच्चों के लिए लगभग 90 प्रतिशत पाठ्य पुस्तकें पहले ही विद्यालयों में पहुंचा दी गई हैं। शेष दस प्रतिशत किताबें अगले सप्ताह तक वितरित कर दी जाएंगी, ताकि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो। उन्होंने कहा कि शिक्षा सुधार को लेकर नीतीश सरकार के प्रयासों से कई उल्लेखनीय कार्य हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...