मुरादाबाद, फरवरी 13 -- कटघर क्षेत्र के हनुमानमूर्ति के पास पाइप गोदाम में आग लगने के बाद आसपास के घरों में भी हड़कंप मच गया। पुलिस-प्रशासन ने आनन-फानन में सभी को घर से बाहर निकाल कर दूर जाने को कहा तो सभी हैरान रह गए। पुलिस लोगों से अनुरोध करके घरों से निकलवाती रही। इस दौरान हीलाहवाली करने वालों को फटकार भी लगाई गई। जिस गोदाम में आग लगी उसके ठीक पास के मकान में किराये पर रहने वाली रिंकू ने बताया कि जब आग लगी तो उनका बच्चा घर में गोदाम से सटी दीवार के पास ही था। उसे किसी तरह निकाल कर पड़ोसी गीता के यहां पहुंचे। इसत तरह वंदना नाम की युवती ने अफरा-तफरी के बीच लोगों से मदद मांगती नजर आई। उसकी गुहार सुनकर फायर फाइटर्स ने गोदाम की ओर भी सर्च ऑपरेशन चलाया। राहत की बात यह रही कि वहां कोई फंसा हुआ नहीं मिला। कई मकानों की दीवार में आई दरार मुरादाबा...