बलिया, दिसम्बर 18 -- बांसडीह/नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। एसआईआर कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने के उद्देश्य से भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने बांसडीह और सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को बैठक की। बांसडीह के मैरीटार गांव में बैठक का शुभारम्भ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके हुआ। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि एसआईआर को लेकर पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रहें। अपने-अपने बूथों पर यह सुनिश्चित कर लें कि किसी पात्र का नाम सूची में शामिल होने से छूट न जाए। यह भी देख लें कि कोई फर्जी नाम तो मतदाता सूची में नहीं रह गया। इससे पहले विधायक केतकी सिंह ने क्षेत्रीय अध्यक्ष को सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि संगठन के...