कन्नौज, अक्टूबर 30 -- कन्नौज,संवाददाता। कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर बैठक बुलाई गई। बैठक में जिजे के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुनरीक्षण की विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए चर्चा की। डीएम ने बताया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई अयोग्य व्यक्ति सम्मिलित न हो। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि तैयारी, प्रशिक्षण और गणना प्रपत्रों का मुद्रण तीन नवम्बर तक किया जाएगा। 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक बी.एल.ओ. घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित व संकलित करेंगे। आलेख्य नामावली का प्रकाशन 9 दिसम्बर को किया जाएगा। दावे व आपत्तियां 9 दिसम्बर से 8 जनव...