बिजनौर, जनवरी 24 -- उप जिला निर्वाचन अधिकारी वान्या सिंह ने विधानसभा क्षेत्र नहटौर के अंतर्गत नगर पालिका हल्दौर एवं खंड शिक्षा अधिकारी हल्दौर के ऑफिस में संचालित विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अनमेप्ड मतदाताओं (अमानित मतदाताओं) की सुनवाई के कार्यों का विस्तृत निरीक्षण किया गया। शुक्रवार को उन्होंने अतिरिक्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सुनवाई के दौरान सभी कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में ही संपन्न कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति निर्वाचक नामावली में अनधिकृत रूप से अपना नाम शामिल न करा सके और न ही कोई पात्र मतदाता निर्वाचक नामावली में अपना नाम शामिल करने से वंचित रहे। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 06 फरवरी, 2026 तक निर्धारित की ...