पूर्णिया, जुलाई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाज की सच्ची उन्नति तब होती है,जब प्रत्येक व्यक्ति का पेट भरा हुआ हो। कल्याणकारी योजनाओं तभी सफल होती है, जब सभी लोगों का पेट भरा हो और मैं यह कार्य जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशनकार्ड दिलाकर गुणवत्तापूर्ण अनाज दिलाने का काम कर रही हूँ। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा प्रखंड अधीन किशनपुर बलुआ पंचायत अन्तर्गत कुकरौन -01 में राशन कार्ड वितरण के अवसर पर कहा। मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प है कि बिहार में कोई भूखे न सोए और इसके लिए सरकार और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग निरंतर काम कर रहा है। इसी कड़ी में छूटे हुए गरीब जरूरतमंद परिवारों का निरंतर राशनकार्ड बनवाकर वितरण करवा रही हूँ ताकि उ...