करूर, सितम्बर 28 -- तमिलनाडु पुलिस ने रविवार को तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के दावों का खंडन करते हुए कहा कि एक्टर से नेता बने विजय की करूर में आयोजित रैली में पथराव की कोई घटना नहीं हुई, जहां शनिवार शाम भगदड़ में कम से कम 40 लोगों की जान चली गई थी। टीवीके ने दावा किया था कि पथराव के कारण भगदड़ मची थी, लेकिन पुलिस ने इन दावों का खंडन किया और कहा कि पार्टी नेतृत्व ने भारी भीड़ जुटाई और हमारे आदेश नहीं माने। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) डेविडसन देवसिरवथम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कार्यक्रम में कई घंटे की देरी हुई। उनके अनुसार, इसी वजह से नमक्कल से भी लोग, जहां विजय की एक और रैली होने वाली थी, करूर में कार्यक्रम स्थल पर जमा हो गए। उन्होंने कहा कि इसके कारण भारी भीड़ जमा हो गई जिसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। एडीजीपी के अनुसा...