मुरादाबाद, जून 20 -- कोई नहीं सुन रहा हमारी फरियाद, वर्षों से 350 घरों को रोशनी का इंतजार फोटो... फैक्ट फाइल ----- शहरी क्षेत्र में 32 बिजली घर कुल 2.20 लाख उपभोक्ता 1.90 हजार घरेलू उपभोक्ता शहर में रहना और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए परेशान होना। जी, हां यह हाल है शहर की एक हिस्से की आबादी का। हनुमान मूर्ति तिराहे से पंड़ित नगला बाइपास के बीच स्थित केवल श्याम नगर में करीब पांच सौ लोगों को बिजली के लाले है। यहां आने जाने के लिए रास्ता भी नहीं है। मगर सबसे बड़ी दुश्वारी बिजली की है। इसके लिए यहां के लोग विभाग के अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों की परिक्रमा करके थक गए है। श्याम नगर, सूरजनगर, आंबेडकर नगर में बंटे इन लोगों की संख्या 700 से 800 के करीब है। 300-350 घरों में रहने वालों को बिजली की सुविधा नही है। किस...