सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। भारतीय सिनेमा के सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र के निधन से उनके प्रशंसकों और फिल्म प्रेमियों में गहरा शोक है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव चौधरी धीर सिंह ने बताया कि वर्ष 1993 में उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित धर्मेंद्र के आवास पर लंबी मुलाकात की थी, जिसमें फिल्मी, सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा हुई। धर्मेंद्र ने बीकानेर से संसद का चुनाव जीतकर राजनीति में प्रवेश किया, लेकिन उनका मन राजनीति में नहीं लगा। उन्होंने अभिनय के दम पर करोड़ों प्रशंसकों का दिल जीता और सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों से जुड़े रहे। चौधरी धीर सिंह ने कहा कि धर्मेंद्र एक युग का अभिनेता थे और उनका स्थान कोई नहीं ले सकता। उनके निधन पर सभी फैंस श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...