भोपाल, मार्च 12 -- मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने आज अपना पूर्ण बजट पेश किया। इस बार सरकार ने प्रदेशवासियों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है। इसके अलावा 3 लाख नई नौकरियों की सौगात भी दी है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट भाषण के दौरान बताया कि इस बार प्रदेश की लाडली बहनों के लिए राशि नहीं बढ़ाई जाएगी,लेकिन उन्हें पेंशन योजना से जोड़ने पर काम होगा। मोहन यादव सरकार ने 2025-26 का अनुमानित बजट 4 लाख करोड़ से ज्यादा का है।कोई नया टैक्स नहीं, 3 लाख नई नौकरियां मध्य प्रेदश की बीजेपी सरकार ने अपने बजट में बताया कि इस बार लोगों पर कोई नए टैक्स का बोझ नहीं डाला गया है। इसके अलावा 39 नए औद्योगिक क्षेत्र खोले जाएंगे जिससे 3 लाख नई नौकरियां युवाओं को मिलेंगी। इसके अलावा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि 22 नए आईटीआई भी खोले जाएंगे। यही ...