पटना, जून 15 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य सरकार की ओर से गठित बोर्ड-आयोगों में नियुक्ति पर सवाल उठाया है। उन्होंने नेताओं के सगे-संबंधियों को इसमें शामिल करने को लेकर सरकार पर तंज कसा। नेता विपक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रविवार को कहा कि बिहार सरकार को जमाई आयोग का गठन कर देना चाहिए। तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य के तीन नेताओं के दामाद को विभिन्न आयोगों में शामिल किया गया है। इसलिए बेहतर होगा कि विशेष व्यवस्था कर सरकार समर्पित जमाई आयोग ही बना दे ताकि अन्य नेताओं के दामादों को भी उसमें शामिल किया जा सके। आरोप लगाया कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे हैं। अधिकारी की पत्नी को महिला आयोग का सदस्य बनाया गया। पति के बदले पिता का नाम देकर इसे छुप...