पटना, जुलाई 3 -- केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को राजभवन में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पांच जुलाई को ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित हो रहे बिहार अस्मिता दिवस कार्यक्रम के लिए उनको आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम लोजपा के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती पर आयोजित हो रही है। राजभवन से बाहर निकलने के दौरान पत्रकारों के सवाल पर केंद्रीय मंत्री चिराग ने कहा कि एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कोई तनाव नहीं है। एनडीए हमेशा की तरह सहजता से सीट बंटवारा कर लेगा। उन्होंने कहा कि 2020 में अगर मैं एनडीए गठबंधन के साथ रहता तो राजद इतनी ज्यादा सीट पर चुनाव नहीं जीतता। मतदाता पुनरीक्षण पर आपत्ति के सवाल पर कहा कि विपक्ष के लोग नवम्बर में होने वाली...