रांची, नवम्बर 1 -- रांची। संवाददाता राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को रांची के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मोनी कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडे सहित विभिन्न पदाधिकारी एवं जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपस्थित रहे। मौके पर डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम गरीबों और जरूरतमंद परिवारों के लिए जीवन रेखा है। उन्होंने सभी राशन डीलरों को निर्देश दिया कि लाभुकों से सम्मानजनक व्यवहार करें और किसी भी परिस्थिति में दुर्व्यवहार न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि कोई डीलर कम अनाज देता पाया गया, तो उसके खि...