सीवान, जून 21 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। जिले में शुक्रवार की तड़के सुबह 3 बजे से रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है। एक ओर जहां उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। किसान भी बारिश के बाद धान का बिचड़ा डालने के लिए खेतों को तैयार करने में जुट गए हैं। बता दें कि इस खरीफ मौसम में रोहणी नक्षत्र में बारिश हुई ही नहीं। मृगशिरा नक्षत्र में बारिश कम होने एवं भीषण गर्मी से खेत सूखे पड़े थे। हालांकि, मौजूदा नक्षत्र मृगशिरा में बारिश शुरू हुई तो किसान बिचड़ा डालने में जुट गए। इसके बाद किसान बिचड़ा डालने के लिए खेतों की जोताई करने में लगे हैं। जिले में आर्द्रा नक्षत्र 22 जून से चढ़ रहा है। इस नक्षत्र में मक्का, अरहर, ज्वार, बाजरा और मडुआ आदि की खेती होती ...