नई दिल्ली, जून 13 -- अहमदाबाद में हुई भयावह एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद, अमेरिका के शीर्ष परिवहन अधिकारियों ने कहा है कि अभी के लिए बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ानों को रोकने की कोई तात्कालिक आवश्यकता नहीं है। गुरुवार को अमेरिकी परिवहन सचिव सीन डफी और एफएए (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन) के कार्यवाहक प्रशासक क्रिस रोशेलो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस दुर्घटना से जुड़े वीडियो क्लिप्स देखे हैं, लेकिन अभी तक ऐसा कोई तकनीकी या सुरक्षा डेटा नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि विमान मॉडल (बोइंग 787) में ही कोई अंतर्निहित खराबी है।"जमीन पर जांच जरूरी, वीडियो देख कर निर्णय नहीं" सीन डफी ने कहा, "उन्हें जमीन पर जाकर जांच करनी होगी। लेकिन फिलहाल, यह निष्कर्ष निकालना बहुत जल्दबाजी होगी। लोग वीडियो द...