अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत सोमवार को एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने जामिया उर्दू कॉलेज ऑफ लॉ की छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर व साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में जानकारी दी। साथ ही सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। कहा कि आप अपने आस-पड़ोस या स्वयं के साथ होने वाले अपराध के बारे में बिना संकोच किए निडर होकर पुलिस को सूचित करें। आपकी पूरी सहायता की जाएगी। एसएसपी ने कहा कि नई तकनीक के चलते साइबर अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जानकारी के अभाव में लोग शिकार हो जाते हैं। कभी भी किसी के साथ ओटीपी शेयर न करें और न ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें। फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हॉट्सएप आदि सोशल साइट पर अज्ञात लोगों की रिक्वेस्ट बिल्कुल स्वीकार न करें। अपनी प्रोफाइल हमेशा लॉक करके रखें। यदि घटना हो जाती ...