प्रमुख संवाददाता, मई 16 -- बिहार में शिक्षकों की ऑनलाइन अटेंडेंस में गजब फर्जीवाड़ा सामने आया है। कोई शिक्षक गंजी में स्कूल चले आ रहा है, तो कोई लगातार 10 दिन तक एक ही कपड़े में हाजिरी लगा रहा है। ई शिक्षा कोष ऐप से उपस्थिति बनाने में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। इस तरह की अजीबोगरीब उपस्थिति ने ही शिक्षकों के फर्जीवाड़े की पोल खोली है। स्कूल में नहीं रहने वाले शिक्षक घर या कहीं अन्य जगहों पर रहकर भी ई शिक्षा ऐप से उपस्थिति बनाने में किस-किस तरह का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं, जांच में यह सामने आया है। नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक की ई शिक्षा कोष से उपस्थिति की रैंडम जांच में यह पोल खुली है। शिक्षकों का कारनामा यह है कि वे स्कूल में मौजूद भी नहीं हैं, फिर भी उनकी फोटो के साथ उपस्थिति बन गई। दूसरे के मोबाइल पर खींची गई फोटो, वीडियो से शिक्षकों ...