उन्नाव, अप्रैल 28 -- उन्नाव, संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भी मां वैष्णो देवी और बाबा बर्फानी के भक्तों के हौसलों में कोई कमी नहीं आई है। हर साल बाबा बर्फानी और कटरा स्थित माता वैष्णो के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा प्रक्रिया शुरू कर दी है। बाबा बर्फानी जाने वाले श्रद्धालु मेडिकल जांच के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। जगह-जगह प्रदर्शन और कार्रवाई की मांग तेज है तो वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर जाने वाले श्रद्धालुओं का हौसला नहीं डिगा है। हमले के अगले दिन जम्मू जाने वाले श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा स्थगित की थी, लेकिन धीरे-धीरे अब फिर से श्रद्धालु अपनी यात्रा की तैयारियों में जुट गए हैं। यात्रियों का कहना है कि आने वाले समय में स्थितियां सामान्य होंग...