गाजियाबाद, अप्रैल 29 -- गाजियाबाद के एक व्यावसायिक भवन में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग और धुएं के कारण 100 से अधिक लोग फंस गए। दमकलकर्मियों ने डेढ़ घंटे में 70 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया, जबकि बाकी खुद निकल आए। तबीयत बिगड़ने पर सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग लगने के बाद जान बचाने के लिए किसी ने खिड़की से कूदने की कोशिश की तो कई जमीन पर लेटकर मदद का इंतजार करने लगा। दमकलकर्मियों के पहुंचने पर बिल्डिंग में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली। आदित्य बिल्डिंग से धुएं का गुबार निकलता देखकर पूरे आरडीसी में हड़कंप मच गया। आसपास से भी काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने बिल्डिंग में ऊपर जाने का प्रयास किया, लेकिन सीढ़ियों पर धुआं होने के कारण बेबस हो गए। उधर, बिल्डिंग में फंसे लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों में लगे ...