लखनऊ, सितम्बर 12 -- हाईवे पर बस अनियंत्रित होते ही गेट के पास बैठीं कई सवारियां चलती बस से कूद पड़ीं। बस की रफ्तार के कारण गुलाटी खाते लोग खाई में पहुंच गए। बस के अंदर फंसे लोग चीख पुकार कर रहे थे। यह देख राहगीर और ग्रामीण मदद को दौड़े। उन्होंने बस में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। इसके बाद 13 घायलों को सीएचसी काकोरी ले जाया गया। इलाज के दौरान हालत सामान्य होने पर यहां से सभी को छुट्टी दे दी गई। हरदोई न्यू सिटी सिविल लाइन के रहने वाले स्वास्थ्य विभाग कर्मी अविरल ने बताया कि वह बस में सीट के नीचे पड़े थे। किसी तरह घिसटते हुए गेट के पास पहुंचे। इसके बाद निकल सके। मौलवीगंज निवासी अनुज राज संडीला से अपने पिता अनूप के साथ लौट रहे थे। वह बस में दाहिनी ओर पिता के साथ बैठे थे। उन्होंने बताया कि बस में फंसे लोग चीख पुकार कर रहे थे। गेट के पास न...