प्रयागराज, जुलाई 2 -- हनुमानगंज(प्रयागराज), हिन्दुस्तान संवाद। झूंसी स्थित शिवगंगा आश्रम में प्रवास के अंतिम दिन बुधवार को पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा भारत को कोई आंख दिखाए, यह प्रधानमंत्री मोदी को बर्दाश्त नहीं है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह पाकिस्तान को जवाब दिया है वह मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति को ही दर्शाता है। शंकराचार्य ने कहा कि दोनों देशों के मध्य जंग जैसे बने हालात के बीच अचानक सीज फायर का निर्णय भारत ने किसी देश अथवा व्यक्ति के दबाव आकर नहीं लिया था, बल्कि कूटनीति के तहत लिया गया निर्णय था। मोदी की कूटनीति और भारतीय सेना की युद्ध नीति शेर की तरह है। शेर जब दो कदम पीछे हटता है तो अपने शिकार पर हमला दोगुनी ताकत से करता है। सीज फायर के बाद भारत भी शिथिल नहीं पड़ा है। अपनी तैयारियां दोगुने ताक...