नई दिल्ली, मार्च 8 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत के टैरिफ को लेकर की गई टिप्पणी पर भारत सरकार के सूत्रों ने प्रतिक्रिया दी है। सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट किया कि भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया, यूएई, स्विट्जरलैंड और नॉर्वे जैसे देशों के साथ टैरिफ कटौती को लेकर समझौते कर चुका है। इसलिए, यदि अमेरिका के साथ भी इसी तरह का कोई करार होता है, तो इसे कोई असाधारण कदम नहीं माना जाना चाहिए। सूत्रों ने यह भी कहा कि भारत अपने व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुए समान समझौतों पर काम कर रहा है। दरअसल, ट्रंप ने अपने हालिया बयान में भारत के टैरिफ को पोल खोलने वाला बताया था। उन्होंने दावा किया कि इन शुल्कों के कारण अमेरिकी उत्पादों को भारतीय बाजार में प्रवेश करने में कठिनाई होती है। ट्रंप ने यह भी कहा कि उनकी सरकार के दबाव में भारत अब अपने शु...