धनबाद, फरवरी 19 -- धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद सांसद ढुलू महतो ने सिंदरी के डोमगढ़ में एफसीआई क्वार्टर और एयरपोर्ट के लिए जमीन मुद्दे पर मंगलवार को डीसी से बातचीत की। सांसद ने कहा कि डंप के लिए एफसीआई की खाली जमीन उपलब्ध है। इसके बावजूद आवासीय क्षेत्र को डिस्टर्ब किया जा रहा है। सांसद ने चेतावनी दी कि आवास को लेकर यदि कोई अप्रिय घटती है तो इसका जिम्मेदार एफसीआई प्रबंधन होगा। सांसद के साथ भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल भी डीसी से मिला। सिंदरी के डोमगढ़ क्षेत्र में एफसीआई की ओर से लोगों को क्वार्टर खाली करने संबंधी नोटिस पर चर्चा हुई। सांसद ने कहा कि सिंदरी में जब ओबी डंप के लिए एफसीआई के पास अन्य खाली जमीन उपलब्ध है तो आवासीय क्षेत्र को डिस्टर्ब करने की क्या आवश्यकता है, एफसीआईएल प्रबंधन बेवजह विधि व्यवस्था बिगाड़ने में लगा है। पीपी कोर्ट से लो...