नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान हुआ। शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलने वाली टीम में कई बदलाव हुए हैं। वहीं कुछ खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। वह लगातार दूसरी सीरीज में भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी के बाहर होने की वजह बताई है। अजीत अगरकर ने कहा है कि उन्हें पता नहीं है कि शमी कितने फिट हैं और उन्होंने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। मोहम्मद शमी ने आखिरी बार दलीप ट्रॉफी के दौरान लाल गेंद से क्रिकेट खेला था। ईस्ट जोन के लिए वह प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाए। मोहम्मद शमी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट ...