कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत शुक्रवार को मंझनपुर ब्लॉक के बबुरा प्राथमिक विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को गुड टच-बैड टच के बाबत जानकारी दी गई। अध्यापिका तपस्या भारती ने एक गीत तैयार करवाया, जिसके माध्यम से छात्राओं को समझाया कि अनचाहा स्पर्श क्या है। कहा कि अगर कोई उन्हें गलत जगह छूता है तो तुरंत विरोध करना चाहिए और बिना डरे अपने शिक्षक, माता-पिता को इस बारे में बताना चाहिए। सहायक अध्यापक विपिन सिंह ने छात्राओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों की जानकारी दी। छात्राओं से अपील की कि उन्हें कभी डरना नहीं चाहिए और हमेशा हिम्मत के साथ रहना चाहिए। जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, सहायक अध्यापक विपिन सिंह, प्रियंका गुप्ता, शिक्षा मित्र तलत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...