आरा, दिसम्बर 2 -- -अवैध ढांचों को पूरी तरह हटाया गया, कोईलवर मुख्य सड़क का बदला नजारा कोईलवर, एक संवाददाता। कोईलवर नगर पंचायत में मुख्य सड़क का अतिक्रमण कर लगायी गयी दर्जनों अस्थायी दुकानों पर मंगलवार को प्रशासन का डंडा चला। साप्ताहिक अभियान के पहले दिन कोईलवर चौक से लेकर कपिलदेव चौक तक सड़कों का अतिक्रमण कर बनाये गये अवैध ढांचों को पूरी तरह हटाया गया। कई दुकानों के सामने सड़क पर उतारी गई लोहे की सीढ़ियां, टिन शेड और सड़क पर कब्जा जमाए बैठे दुकानदारों व उनकी ओर से कराये गये अस्थायी निर्माण को हटाया गया। सुबह दस बजे से प्रशासन बुलडोजर लेकर बाजार में पहुंचा तो बाजार में अफरातफरी मच गई। कई दुकानदार अपने सामान समेटते दिखे तो तो कई व्यवसायियों ने वहां के माहौल को भांप खुद ही सड़क किनारे से हटते नजर आये। डीएम के कड़े निर्देश पर नगर पंचायत के का...