आरा, जुलाई 16 -- -सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की कारतूत कोईलवर, एक संवाददाता। कोईलवर नगर पंचायत क्षेत्र में बाइक चोरों की सक्रियता बढ़ी है। बाइक चोर बेखौफ होकर दिन के उजाले में भी घर के सामने खड़ी बाइक चोरी करने में नहीं हिचक रहे। बीते दिनों में दो अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हुई हैं। मंगलवार की शाम वार्ड संख्या 11 में किराए पर रह रहे चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव निवासी रमेश प्रसाद की अपाची बाइक चोर ले भागे। रमेश ने बताया कि बाइक को घर के दरवाजे पर खड़ा कर वे कमरे में गए थे। बाजार जाने के लिए बाहर निकले तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद कोई सुराग न मिलते देख कोईलवर थाना में शिकायत दर्ज कराई। दूसरी घटना काजीचक गांव की है, जहां बीते रविवार की रात मो शमशाद की हीरो स्प्लेंडर बाइक उनके घर के सामने गली से चोरी हो गई। शमशाद ...