आरा, जुलाई 12 -- कोईलवर, एक संवाददाता। भाजपा की ओर से बूथ सशक्तीकरण कार्यक्रम के तहत बड़हरा विधानसभा के कोईलवर मंडल अंतर्गत कायमनगर, मथुरापुर, खेसरहिया, गीधा पंचायत के बूथ स्तरीय प्रमुख कार्यकताओं के कार्यशाला का आयोजन कायमनगर में आयोजित किया गया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा ने की और संचालन मंडल प्रभारी शैलेश कुमार गुड्डू ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बड़हरा में भाजपा मजबूत स्थिति में है। बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं। पार्टी सभी बूथों को सशक्त करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस बार पूरे बिहार में एनडीए पूरी मजबूती से एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव में 225 के लक्ष्य को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की सारी योजनाएं धरातल पर हैं, जहां चहुंओर विकास दि...