आरा, अक्टूबर 27 -- आरा। कोईलवर थाने की पुलिस ने बालू घाट दोहरे हत्याकांड में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। वह सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी मजनू राय है। उसे शनिवार की शाम गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार वह कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त है। बता दें कि पिछले साल एक मई की रात कोईलवर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके स्थित कमालूचक गदहिया बालू घाट पर वर्चस्व, रंगदारी और अवैध खनन को लेकर बालू माफियाओं के दो गुट बीच जमकर गोलीबारी हुई थी। इसमें गोली लगने से सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी हूंगी महतो के 20 वर्षीय पुत्र विकास महतो और तुलसी राय का 40 वर्षीय पुत्र सुदर्शन राय की मौत हो गई थी। उसी गांव के निवासी पूर्णमासी महतो भी जख्मी हो गया था। उस मामले में विकास महतो के पिता हूंगी महतो द्वारा कोईलवर थ...