आरा, अक्टूबर 12 -- -मृतक मनेर थाना क्षेत्र के सुअरमरवा गांव का था निवासी कोईलवर, एक संवाददाता। सोन नदी में अवैध बालू खनन के दौरान शनिवार की तड़के हुए नाव हादसे में लापता युवक का शव रविवार को बरामद कर लिया गया। मृतक की शिनाख्त मनेर थाना क्षेत्र के सुअरमरवा गांव निवासी स्व बिनोद राय के 26 वर्षीय पुत्र रणवीर कुमार उर्फ निक्की के रूप में की गई है। गौरतलब रहे कि शनिवार की देर रात नाव पर बालू लादने सात मजदूर कोईलवर पुल पार कर बालू काटने गए थे। बालू लादने के बाद भोर के अंधेरे में नाव की बत्ती बुझा सभी मजदूर वापस कोईलवर पुल पार कर रहे थे ताकि गौरैया बालू घाट पर खनन विभाग की ओर से तैनात पुलिस की नजर नहीं पड़े। अंधेरे में कोईलवर सोन नदी के किनारे से नाव गुजर ही रही थी कि अचानक सिक्स लेन पुल के नीचे जिला प्रशासन की ओर से बनाये गये अवरोधक से टकरा गई।...