आरा, जनवरी 30 -- -कोईलवर गांव स्थित गर्ल्स मध्य विद्यालय के समीप गुरुवार दोपहर की घटना -इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान छात्र ने रास्ते में तोड़ा दम -हत्या से लोगों में आक्रोश, आरा सदर अस्पताल में पुलिस से की गयी नोकझोंक -पुलिस की शुरुआती जांच में दोस्तों के साथ विवाद में हत्या की आ रही बात -छानबीन में जुटी पुलिस दो लड़कों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ आरा/कोईलवर। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के कोईलवर स्थित कन्या मध्य विद्यालय के समीप गुरुवार की दोपहर इंटर के एक छात्र की गोली मार हत्या कर दी। गोली उसके बायें हिस्से के सिर में मारी गई थी।‌ गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत छात्र कोईलवर के वार्ड नंबर चार निवासी देव कुमार राय उर्फ डमडम राय का 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार था। तीन म...