चंदौली, नवम्बर 3 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ तहसील क्षेत्र के आमचुआं जंगल के मध्य प्राचीन कोईलरवा हनुमानजी मंदिर पर आयोजित पांच दिवसीय कार्तिक मेला में श्रद्धा और भक्ति का संचार चरम पर है। देव उठावनी एकादशी से शुरु हुए पांच दिवसीय कार्तिक मेला में दूर दराज के श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन पूजन कर रहे है। मान्यता है कि कोईलरवा हनुमान मंदिर पर दर्शन पूजन करने से सभी मनोकामना पूर्ण होता है। क्षेत्र के पहाड़ी पर स्थित कोईलरवा मंदिर और नीचे बहती जलधारा (आमचुआं दरी)की प्राकृतिक सुंदरता श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी हुई है। वही देव उठावनी एकादशी से शुरु हुए पांच दिवसीय कार्तिक मेला में चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर आजमगढ़, संतरविदास नगर, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया और सटे बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश प्रांत के सैकड़ों की संख्या में ...