मऊ, अगस्त 1 -- मऊ। विकास खण्ड कोपागंज अंतर्गत लगभग डेढ़ साल पूर्व निर्मित कोईरियापार-मीरपुर सम्पर्क मार्ग क्षेत्रीय लोगों के लिए काफी व्यस्त मार्ग है। इस मार्ग के किनारे आबादी वाले इलाकों में नाली का निर्माण नहीं होने से बारिश होने के बाद जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। ऐसे में जलजमाव के बीच से होकर राहगीरों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इस मार्ग से जाने वाले स्कूली बच्चों को भी सांसत झेलनी पड़ रही है। क्षेत्रीय लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क किनारे नाली का निर्माण कराए जाने की मांग की है। कोईरियापार-मीरपुर सम्पर्क मार्ग स्थित कई गांवों के लोगों का आवागमन होता है। लोगों की मांग पर इस मार्ग को लगभग डेढ़ साल पूर्व बनाया गया था, लेकिन कार्यदाई संस्था ने कुछ गांवों के पास सड़क के किनार...