मऊ, अगस्त 26 -- मऊ। कोपागंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत लगभग चार किमी लंबा कोईरियापार-नदवासराय संपर्क मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस समय बारिश के मौसम में इस मार्ग की स्थित और बदहाल हो गई है। जगह-जगह सड़क के गड्ढों में कीचड़युक्त जलजमाव के चलते आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के कई गांवों के हजारों लोगों का आवागमन प्रतिदिन इस मार्ग से होता है। इस बाबत शिकायत के बाद भी न तो जनप्रतिनिधि और न ही उच्चाधिकारी इस ओर पहल कर रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है। चार किमी लम्बा कोईरियापार-नदवासराय सम्पर्क मार्ग की मरम्मत लगभग पांच वर्ष पूर्व हुआ था, जिसके बाद समय बीतने के साथ यह सड़क जगह-जगह टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गई। इस रास्ते पर चौहान बस्ती के साथ ही अन्य गांवों के समीप सड़क के गड्ढे राहगीरों के लिए जा...