चतरा, जुलाई 6 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बगरा पंचायत अंतर्गत हफुआ के बरवहिया टोला में शुक्रवार को कोईया जंगली जानवर के हमले से एक मवेशी की मौत हो गयी। उक्त मवेशी गांव के संतोष गंझु का था। मवेशी की मौत से किसान को 30 हजार रूपये का नुकसान हुआ है। वही गांव में इस जानवर के आने से लोग डरे सहमे हैं और परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस जानवर से मवेशियों के साथ आमलोगो और बच्चों का भी खतरा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से अविलंब इस जानवर को पकड़कर जंगल की ओर भगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...