सीतामढ़ी, अगस्त 2 -- नानपुर। कोइली जानीपुर सीमा में अवस्थित वर्षों पुरानी राम जानकी मंदिर का जीर्णोद्धार समाज कल्याण विभाग के राज्य सचिव वंदना प्रेयसी ने निजी कोष से कराया है। मंदिर जीर्णोद्धार करने के लिए लोगों ने गांव की बेटी आईएएस अधिकारी को बधाई दी है। अधिकारी ने कहा कि वर्षों पुरानी इस मंदिर के निर्माण में उनके दादा और माता पिता का योगदान था। बीते काफी दिनों से देख रख के अभाव में मंदिर जीर्ण शीर्ण हो गया था। उनके माता पिता चाहते थे कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार हो। मंदिर में जानीपुर और कोइली के बड़ी संख्या में लोग पूजा करने आते हैं। मौके पर समाजसेवी विनीत कुमार सिन्हा, शिवराम प्रसाद, संजीव ठाकुर सहित कई लोग थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...