औरंगाबाद, जून 24 -- हसपुरा प्रखंड के कोइलवां गांव के मिडिल स्कूल में मंगलवार को दो शिक्षक आपस में झगड़ गए, जिससे छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। काफी संख्या में अभिभावकों की भीड़ आ गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बीडीओ और बीइओ को दी। बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए स्कूल पर पहुंचे। बच्चों और शिक्षकों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने इस स्कूल से सभी शिक्षकों को हटाए जाने की बात करते हुए कारवाई शुरू कर दी। उन्होंने ने बताया कि इस स्कूल में इस तरह की तीसरी घटना है। शिक्षा का महौल खराब हो रहा है। बीडीओ ने बताया कि छात्र-छात्राओं के अनुसार स्कूल में इस तरह की घटना होने से पढ़ाई का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसी स्कूल के चार शिक्षक को लापरवाही के आरोप में पूर्व में संस्पेंड कर दिया गया था। चार माह पहले इस स्कूल...