बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती। गो संरक्षण केंद्र कोइलपुरा में पशुओं के मृत होने और उनके शरीर पर कौओं के बैठने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस संबंध में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश ने बताया कि इस समय किसी पशु की मौत नहीं हुई है। दो पशु बीमार हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इन पशुओं को बड़े पिंजड़े से ढका गया है, जिससे वहां पर कौए नहीं पहुंच सकते हैं। जहां तक कौओं के उड़ने का सवाल है तो कोइलपुरा कूड़ा डंपिंग स्टेशन है, जहां पर शहर का कूड़ा जाता है। ऐसे में वहां पर कौओं का उड़ना स्वाभाविक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...