बस्ती, दिसम्बर 15 -- बस्ती, हिटी। जिले के सदर ब्लॉक के कोइलपुरा गांव में स्थित गौशाला में खुरपका रोग से सैकड़ों पशु बीमार है। इस रोग से पशुओं को कदम भर चलना मुश्किल हो गया है। जानकारों का मानना है कि यह रोग गंदगी की वजह से फैलता है। इस पर समय से ध्यान नहीं दिया गया तो उन पशुओं को चलना मुश्किल हो जाता है। यह बीमारी होने पर चिकित्सकों को काफी निगरानी करना पड़ता है, क्योंकि यह बीमारी पशुओं में बहुत तेजी से फैलता है। अगर समय से इलाज नहीं होता है तो उनके साथ जो भी पशु रहते है उनमें भी यह बीमारी हो जाता है। इस रोग में पशु को बुखार, मुंह में छाला के साथ अन्य प्रकार की समस्याओं के साथ-साथ वे काफी कमजोर हो जाते है। यह एक प्रकार की छुआछूत का बीमारी है। उन्होंने बताया कि इस रोग से बीमार पशुओं को सर्वप्रथम अलग किया जाता है, जिससे दूसरे पशुओं में यह ब...