मधुबनी, जनवरी 31 -- जयनगर। पटना के गांधी मैदान में 23 फरवरी को कोइरी आक्रोश महारैली को लेकर जयनगर के डोरवाड़ पंचायत के लक्ष्मीपुर स्थित के.के.भवन के सभागार में बैठक हुयी। जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव कल्पना सिंह ने किया। तथा संचालन शम्भु सिंह ने किया। बैठक में कोइरी समाज के उत्थान व मजबूती को लेकर आयोजित महारैली में पटना चलने का आह्वान किया गया। ताकि राजनैतिक समेत सभी क्षेत्रो में समाज का हक मिल सके। जिला सचिव कल्पना सिंह ने समाज के लोगो को एकता बनाने पर बल दिया। बैठक में मधुकर सिंह,सुरेंद्र सिंह,गोपाल,तपेश,प्राणजल,मुकेश,जगत,सकलदेव,अजय, मुबारक,रजनीश,धर्मेंद्र, राजु,राकेश,शंकर, रंजन,बलराम, अभिषेक,चंदन,सियाराम,अरूण व विपिन सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...