सुल्तानपुर, सितम्बर 22 -- चांदा, संवाददाता स्थानीय चांदा क्षेत्र स्थित दो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को मुख्यमन्त्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमे कोइरीपुर में दो चिकत्सको डॉ सुनील व डॉ अमित मौर्य द्वारा 25 मरीजों का उपचार किया गया जबकि चियावनपुर में 22 मरीजों का उपचार किया गया। डॉ. पीयूष रंजन ने बताया कि शिविर में विभिन्न बीमारियों से पीड़ित ग्रामीणों ने परामर्श लिया और उनका उपचार किया गया। शिविर में आने वाले मरीजों में चितवनपुर निवासी प्रशांत बुखार की समस्या से पीड़ित पाए गए। वहीं, इसी गांव के शुभम को फोड़े की शिकायत थी। दूसरी ओर गहमा निवासी रामसिंह उच्च रक्तचाप (बीपी) से परेशान थे, जिन्हें दवाइयां दी गईं और आगे सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई। डॉ. पीयूष रंजन ने बताया कि शिविर में आए कुल 22 मरीजों को अलग-अलग समस्याओं के ...